कंगना रनौत की मां आशा ने उद्धव पर किया जोरदार हमला,थामा BJP का दामन
कंगना के ऑफिस पर नहीं, बल्कि अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की आत्मा पर घाव किया है।
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ पर कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
आशा रनौत ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने कहा कि बेटी कंगना के साथ मुंबई में जो हुआ, उसके बाद भाजपा में आना पड़ा। आशा रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है।
कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने शिवसेना पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे आज आपने मेरी बेटी कंगना के ऑफिस पर नहीं, बल्कि अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की आत्मा पर घाव किया है। मां के समर्थन के बाद कंगना भी थोड़ी भावुक नजर आईं। कंगना रनौत के आफिस में नुकसान करीब 2 करोड़ का बताया जा रहा है। 9 तारीख में बीएमसी द्वारा ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद कंगना कल अपनी बहन रंगोली के साथ दफ्तर पहुंची। तस्वीरों से पता चलता है कि कंगना दफ्तर में हुई तोड़फोड़ देखने के बाद उदास थी।
वहीं हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस पूरे मामले में कंगना के साथ खड़े हो गए हैं उन्होंने कहा है कि हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा।
Tell Kangana to keep the faith. We are with her in this struggle.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 9, 2020
साथ ही राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कंगना के पक्ष में ट्वीट किया है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कंगना से कहो भरोसा रखें इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं।