जम्मू-कश्मीर- सुरनकोट से भाजपा उम्मीदवार सैयद बुखारी का निधन
बुखारी का निधन जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले स्थित उनके पैतृक स्थान पामरोटे सुरनकोट में हुआ।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सुरनकोट निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सैयद मुश्ताक बुखारी का बुधवार को बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
बुखारी का निधन जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले स्थित उनके पैतृक स्थान पामरोटे सुरनकोट में हुआ। वह जम्मू क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र सुरनकोट से दो बार विधायक रहे।
बुखारी 2022 में भाजपा में शामिल होने से पहले चार दशक से अधिक समय तक नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े रहे। पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने को लेकर पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ लिया था।