मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से बेपरवाह स्कूल के नहीं खुले ताले...
स्कूल न खुलने से बच्चों ने भी आराम के साथ छुट्टी मारी व शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी रविवार का दिन अपने बच्चों के साथ बिताया।
मुजफ्फरनगर। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित किए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के प्रति बेरुखी दिखाते हुए शासन के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी स्कूल के ताले नहीं खोले गए। स्कूल के नहीं खुलने से बच्चों ने भी आराम के साथ छुट्टी मारी और शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी रविवार का दिन अपने बच्चों के साथ बिताया। दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव न्यामू में खुले कंपोजिट विद्यालय का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रही तस्वीर में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि गांव न्यामू के कंपोजिट विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ है। भीतर की तरफ भी आंगन के अलावा कमरों के भीतर तक सन्नाटा नजर आ रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से आज रविवार को बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आयोजन के निर्देश देते हुए स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया था।
लेकिन जिस तरह से अब सोशल मीडिया पर गांव न्यामू में खुले सरकारी स्कूल पर ताले लटके होने का फोटो वायरल हो रहा है उससे साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग को सरकारी आदेशों से कोई लेना-देना नहीं है और वह अपनी छुट्टी पर कैंची चलते हुए कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसी के चलते स्कूल के प्रबंधन ने आज रविवार की छुटटी के दिन स्कूल का ताला खोलकर बच्चों के बीच देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन उचित नहीं समझा।