अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लग्जरी कार चोरी में गिरफ्तार
पुलिस ने लग्जरी कार चोरी कर बेचने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
नोएडा। पुलिस ने कई दिन की भागदौड़ करने के बाद मांग के अनुरूप लग्जरी कार चोरी कर बेचने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, जिनमें से एक की पत्नी भी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने रेंज रोवर कार समेत 17 लग्जरी कारों के जखीरे के साथ चार मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी चोरी की गई गाड़ियों को भूटान तक भेजते थे।
नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया है कि महानगर की सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एनआईबी चौकी के सामने सेक्टर 62 में छापामार कार्रवाई करते हुए चोरी के वाहन बेचने वाले केतु गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित, अजमेर सिंह यादव और संदीप के तौर पर हुई है। पकड़े गए तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। जिनके पास से पुलिस ने कार चोरी और चेसिस नंबर बदलने के उपकरण, दिल्ली पुलिस मार्का फाइल तथा आरटीओ से संबंधित दस्तावेज और चार वाहनों के रजिस्ट्रेशन कागज बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी नागालैंड के गिरोह के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर से लग्जरी गाड़ियों को चुराकर भूटान तक भेजते थे। पुलिस के अनुसार वाहन चोर गिरोह के तीनों आरोपी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। जिनमें से अमित एथलीट और गोला फेंक का खिलाड़ी रहा है। उसकी पत्नी भी राष्ट्रीय स्तर की एथलीट है। दूसरा आरोपी अजमेर यादव रेसलिंग का खिलाड़ी रह चुका है। संदीप भी एथलीट और गोला फेंक का राष्ट्रीय खिलाड़ी रहा है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है। जिसमें गाड़ियों की डिटेल दर्ज है।