मालखाने का चार्ज देने के लिए आए दरोगा की ऐसे हो गई मौत
तबादला होने के बाद दूसरे थाने से मालखाने का चार्ज सौंपने के लिए आए दरोगा की अचानक से तबीयत बिगड़ी।
बिजनौर। जिस थाने में 2 वर्षों से तैनात थे दरोगा उसी के भीतर तबादला होने के बावजूद उनकी मौत हो गई है। तबादला होने के बाद दूसरे थाने से मालखाने का चार्ज सौंपने के लिए आए दरोगा की अचानक से तबीयत बिगड़ी। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। दरअसल बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में पिछले तकरीबन 2 साल से तैनात दरोगा राम नारायण सिंह का शिवाला थाने की फिना चौकी पर तबादला कर दिया गया था। जहां उन्होंने अपना चार्ज संभाल लिया था।
बुधवार की देर रात दरोगा राम नारायण सिंह शिवाला थाने से चलकर स्योहारा थाने में मालखाने का चार्ज सौंपने के लिए आए हुए थे। रात तकरीबन 10.00 बजे अचानक से दरोगा की तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर दौड़े परिजन अन्य पुलिस कर्मियों की सहायता से दरोगा को अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरोगा के देहावसान की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त हो गई। मूल रूप से थाना हापुड़ के गांव छापोली के रहने वाले दरोगा 6 महीने पहले ही प्रमोशन पाकर उप निरीक्षक बने थे।