भारत नेपाल फ्रेंडशिप बस नदी के बीच फंसी- जेसीबी की लेनी पड़ी मदद
जिंदगी दांव पर लगाते हुए रपटे से निकली जा रही बस के फंसने से चारों तरफ हड़कंप मच गया।
बिजनौर। आधा सैकड़ा से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही नेपाल भारत फ्रेंडशिप बस नदी के पानी के भीतर फंस गई। जिंदगी दांव पर लगाते हुए रपटे से निकली जा रही बस के फंसने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पोकलेन जेसीबी की मदद से नदी के भीतर फंसी बस को बाहर निकलवाया। शुक्रवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया है जब 53 यात्रियों को लेकर जा रही नेपाल भारत फ्रेंडशिप बस जनपद बिजनौर के मंडावली इलाके में बहने वाली कोटा वाली नदी के रपटे पर बारिश के पानी में फंस गई।
जिस समय यह बस रपटे पर पानी में फंसी उस समय नदी में भारी उफान आया हुआ था। 53 यात्रियों से भरी नेपाल भारत फ्रेंडशिप बस के नदी के भीतर फंसने की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक हल्का में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और पोकलेन जेसीबी का बंदोबस्त करते हुए उसकी सहायता से नदी के भीतर फंसी बस को बाहर निकलवाया।
उल्लेखनीय है कि बीती रात से ही इलाके में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते इलाके की नदियां इस समय पूरे उफान पर आई हुई है। बारिश और नदी में पानी होने के बावजूद चालक ने जब दिलेरी दिखाते हुए बस को रपटे से निकलने का प्रयास किया तो वह बीच धार में पहुंचते ही बंद हो गई। जिससे यात्रियों में अपनी जान जाने की दहशत व्याप्त हो गई। गनीमत इस बात की रही है कि चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बस को रपटे से इधर-उधर नहीं होने दिया। यदि थोड़ी सी भी बस रास्ते से इधर-उधर हो जाती तो निश्चित रूप से वह नदी के भीतर पलट जाती।