चांदी कारोबारी के घर आयकर विभाग का छापा- मिली करोडी की अघोषित आय
चांदी कारोबारी की दुकान और फैक्टरी पर की गई छापामार कार्यवाही से सर्राफा कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।;
आगरा। आयकर विभाग की टीम द्वारा चांदी कारोबारी की दुकान और फैक्टरी पर की गई छापामार कार्यवाही से सर्राफा कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। अधिकतर सर्राफा एवं सोना चांदी के कारोबारी भूमिगत हो गए हैं। अभी तक आयकर विभाग की टीम को जांच में 10 करोड रुपए का स्टाक हाथ लगा है जिसमें तीन करोड़ का कहीं कोई हिसाब किताब नहीं है।
आयकर विभाग की टीम द्वारा ताज नगरी आगरा के चांदी कारोबारी अफजल खान के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। अफजल खान की सीएम चेंज के नाम से महानगर में चांदी के आभूषणों का शोरूम है। किनारी बाजार स्थित चांदी कारोबारी की दुकान और नाई की मंडी केनाल बंद क्षेत्र की घनी बस्ती में स्थित कारखाने एवं गोदाम पर एक साथ की गई छापामार कार्रवाई से महानगर के चांदी कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची आयकर विभाग की टीमों ने चांदी कारोबारी के सभी दस्तावेज एवं स्टाक अपने कब्जे में कर लिया और जब उसकी जांच पड़ताल की तो किनारी बाजार में तकरीबन 4 करोड रुपए और फैक्टरी पर तकरीबन 6 करोड़ रुपए मूल्य का स्टॉक मिला है। 5 घंटे तक चली जांच में 3 करोड रुपए का स्टाक ऐसा मिला है जिसका कहीं भी कोई लेखा-जोखा नहीं पाया गया है। इसमें नगदी के अलावा आभूषण और बुलियन भी शामिल है।