राष्ट्रीय ध्वज को इमाम ने बताया शैतानी झंडा- सरकार ने दिया देश निकाला
इमाम को इस सप्ताह की शुरुआत में एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।;
नई दिल्ली। मस्जिद के भीतर की जा रही आनलाइन तकरीर के दौरान कट्टरपंथी इमाम द्वारा फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज को शैतानी झंडा बताया गया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने इमाम की सोच का संज्ञान लेते हुए उसे देश निकाला दे दिया है।
रविवार को फ्रांसीसी सरकार के मंत्री गेराल्ड डर्मेनिन ने जानकारी देते हुए बताया है कि फ्रांस सरकार की ओर से मस्जिद के काउंटरपंथी इमाम को देश से इसलिए निष्कासित कर दिया गया है, क्योंकि इमाम ने फ्रांस के राष्ट्रीय झंडे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी।
एक ऑनलाइन संबोधन में कट्टरपंथी इमाम ने फ्रांसीसी झंडे को शैतानी झंडा कह दिया था जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। ट्यूनीशिया के रहने वाले इमाम महजोब 38 साल पहले फ्रांस में आए थे और वह फ्रांस के दक्षिण में एक छोटे से शहर में एटाउबा मस्जिद में इमाम थे। इमाम को इस सप्ताह की शुरुआत में एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गिरफ्तार करके देश से निष्कासित किए गए इमाम को फ्रांस के राष्ट्रीय झंडे को शैतानी झंडा बताते हुए सुना जा सकता है। इतना ही नहीं इमाम का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज का अल्लाह के लिए कोई मूल्य नहीं है। इमाम ने बाद में कहा कि अगर मैंने कोई अपराध किया है तो उसके लिए मुझे खेद है। फ्रांस से निष्कासित किए गए इमाम ने अपनी सफाई में अपना बचाव करते हुए तर्क दिया है झंडे के बारे में टिप्पणी करते समय उसकी जुबान फिसल गई थी।