अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़- तीन गिरफ्तार

संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके उसके कथित संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2024-04-02 11:25 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को अवैध रुप से संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके उसके कथित संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरात पहाड़ी गाँव के निकट आबादी से दूर सूनसान इलाके में स्थित एक झोपडी में छापा मारकर शस्त्र कारखाने को पकड़ा जहाँ अवैध रूप से असलहे तैयार किये जा रहे थे। पुलिस ने मौके से 12 बोर, 315 बोर के तमंचे,12बोर एक नाली का एक बंडल, जिन्दा कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये है।

उन्होने बताया कि छापे में कारखाने के तीन संचालको राजू विश्वकर्मा ,संतोष कुमार एवं ब्रज गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध असलहो की मांग बढ़ जाने के चलते इनका जोर शोर से निर्माण शुरू किये जाने की बात स्वीकार की है।

Tags:    

Similar News