करते है बिजली का इस्तेमाल तो खबर पर जरूर ध्यान दे श्रीमान

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने अप्रैल मई और जून महीने का ब्याज उपभोक्ताओं के बिल में समायोजित करना शुरू कर दिया है।;

Update: 2023-09-10 06:41 GMT

लखनऊ। विद्युत उपभोक्ता परिषद की ओर से बिजली विभाग के साथ पिछले काफी समय से की जा रही जद्दोजहद के बाद विभागीय अफसरों ने बिजली उपभोक्ताओं की जमा सिक्योरिटी पर मिलने वाला ब्याज देना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने अप्रैल मई और जून महीने का ब्याज उपभोक्ताओं के बिल में समायोजित करना शुरू कर दिया है। विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह भली भांती इस बात को देख ले कि उनका ब्याज आया है या नहीं? यदि ब्याज नहीं मिला है तो उसकी सूचना जरूर दें।

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड ने वर्ष 2023 की 1 मई को ही उपभोक्ताओं की जमा सिक्योरिटी पर ब्याज देने का आदेश जारी कर दिया था। लेकिन बिलिंग सॉफ्टवेयर में व्यवस्था नहीं होने की वजह से उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी पर ब्याज मिलना शुरू नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया है कि विद्युत विभाग के बिलिंग सॉफ्टवेयर में बिजली उपभोक्ताओं की जमा सिक्योरिटी पर मिलने वाला ब्याज फीड हो जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड ने अप्रैल मई और जून महीने का ब्याज उपभोक्ताओं के बिल में समायोजित करना शुरू कर दिया है।


ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी पर ब्याज देने के बाद अब शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी जमा सिक्योरिटी पर बन रहे उनके ब्याज की अदायगी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से शुरू कर दी गई है। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने बिल को भली-भांति जांच पड़ताल करते हुए यह बात देख ले कि उनका ब्याज बिल में समायोजित होकर आया है या नही? यदि किसी उपभोक्ता को ब्याज नहीं मिला है तो वह इसकी सूचना उपभोक्ता परिषद को अवश्य दें।

Full View

Tags:    

Similar News