नहीं कराया पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले कुत्ता मालिकों से भारी जुर्माना वसूल किया जाएगा।;

Update: 2023-10-08 09:29 GMT

लखनऊ। नगर निगम वाराणसी की ओर से कुत्ता मालिकों को चेतावनी जारी करते हुए उनसे जल्द से जल्द अपने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले कुत्ता मालिकों से भारी जुर्माना वसूल किया जाएगा। आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान भी निगम की टीम द्वारा चलाया जाएगा।

वाराणसी नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि आवारा कुत्तों के संबंध में निगम को जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं, हमारी टीम तत्काल पहुंचकर मौके से कुत्तों को पकड़ती है। 10 दिन तक अपने पास रखने वाली टीम द्वारा इन कुत्तों का वैक्सीनेशन किया जाता है। जिससे कुत्ते के बर्ताव में बदलाव आ जाता है और फिर उसे छोड़ दिया जाता है।


नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी ने शहर और जनपद के कुत्ता मालिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं कराया है तो वह जल्द से जल्द अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन करा ले। क्योंकि नगर निगम की टीम इस बाबत अभियान चलाने जा रही है।

जांच के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन मिले कुत्ते को लेकर मालिक से 5000 रूपये तक का अर्थदंड वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि नगर निगम की टीम कुत्ता पालने वाले परिवारों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News