ट्रेन के ब्रेक हुए फेल होते- होते बचा हादसा- यात्रियों में अफरा तफरी
सवारियों को बैठाकर ट्रैक पर फर्राटा भर रही ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई है।;
बागपत। सवारियों को बैठाकर ट्रैक पर फर्राटा भर रही ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई है। ट्रेन के ब्रेक फेल हो जाने से यात्रियों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। चालक ने किसी तरह सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोका।
शनिवार को दिल्ली से चलकर सहारनपुर जाने वाली ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई है। दिल्ली- सहारनपुर रेलवे मार्ग से होते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जा रही ट्रेन संख्या 4401 के अचानक से ब्रेक फेल हो गए।
स्टेशन पर जब गाड़ी नहीं रुकी तो यात्रियों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। ब्रेक फेल होने का पता लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को नियंत्रित कर ट्रैक पर रोका। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियरों ने ब्रेक फेल होने की कमी को दूर करते हुए ट्रेन को चलने फिरने लायक किया।