विष्णु देव की शपथ से पहले नारायणपुर में IED ब्लास्ट- 1 जवान शहीद
राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णु देव साय के शपथ लेने से पहले आईईडी धमाके में एक जवान शहीद हो गया है।
Raipur। राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णु देव साय के शपथ लेने से पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए गए आईईडी धमाके में एक जवान शहीद हो गया है। जबकि दूसरे जवान को गंभीर अवस्था के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईईडी ब्लास्ट का शिकार हुए जवान सर्चिंग के लिए निकले थे।
बुधवार को छत्तीसगढ़ में राज्य के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले नक्सलियों द्वारा नारायणपुर जिले में आईईडी ब्लास्ट की वारदात को अंजाम दिया गया है। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है जबकि दूसरे जवान को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईडी बम ब्लास्ट का शिकार हुए सीएएफ के जवान सर्चिंग अभियान के लिए आमडई खदान के पास से होकर गुजर रहे थे।
इसी दौरान नक्सलियों द्वारा यह आईडी ब्लास्ट किया गया है। छोटे डोंगर थाना क्षेत्र माइंस में जगह-जगह नक्सलियों ने पहले ही आईडी लगाने की चेतावनी जारी की थी। इससे पहले हुए आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूरों की मौत हो गई थी। आईडी बम धमाके में शहीद हुआ जवान कमलेश साहू जांजगीर चांपा जिले के हसौद गांव का रहने वाला होना बताया गया है।