मकान के विवाद में जमकर बवाल- पथराव में दो पुलिसकर्मी समेत 6 घायल
परिजनों की ओर से गौरव के मानसिक रूप से बीमार होने का दावा किया जा रहा है।
कानपुर। किराएदार के साथ हुए झगड़े के दौरान दरवाजा बंद करके चौथी मंजिल पर चढ़े मकान मालिक ने पथराव करना शुरू कर दिया। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस का दरोगा और कांस्टेबल समेत 6 लोग पथराव की चपेट में आकर घायल हो गए। तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और फायर कर्मी आरोपी मकान मालिक को नीचे उतारने में कामयाब हो सके हैं।
शनिवार को ग्वालटोली थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय गौरव गुप्ता उर्फ गोलू का अपने किराएदार से कमरा खाली करने को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते मकान मालिक ने घर का दरवाजा बंद किया और गैस सिलेंडर लेकर मकान की चौथी मंजिल पर चढ़ गया। ऊपर चढ़े मकान मालिक ने नीचे पथराव करना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दरोगा और कांस्टेबल समेत 6 लोग ऊपर से किये जा रहे पथराव की चपेट में आकर घायल हो गए।
इस दौरान ऊपर चढ़े मकान मालिक ने धमकी कि यदि मुझे परेशान किया गया तो वह सिलेंडर से खुद को आग लगा लगा। हंगामे के दौरान एक दो बार वह नीचे आया और दरवाजे के अंदर से बार-बार धमकी देता रहा कि जब तक किराएदार मकान खाली करने के लिए लिखकर नहीं देगा उस समय तक वह दरवाजा नहीं खोलेगा और अगर किराएदारों ने मकान खाली नहीं किया तो वह खुद को चाकू मारकर खत्म कर लेगा।
घंटों तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच फायर विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस की सहायता से किसी तरह बवाल काट रहे मकान मालिक को हिरासत में लिया।
परिजनों की ओर से गौरव के मानसिक रूप से बीमार होने का दावा किया जा रहा है। उधर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि गौरव आए दिन लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करता है जिससे पड़ोसी उसे बुरी तरह परेशान है।