हाईवे के किनारे पर 100 फुट में बने मकान, दुकान, होटल होंगे ध्वस्त

फिलहाल मुजफ्फरनगर तक हो रहे निर्माण को अब आगे बढाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Update: 2022-10-30 12:24 GMT

मुजफ्फरनगर। अधिकारियो हाईवे निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ अब निर्माण में बाधक बने मकानों, दुकानों ,होटल व रेस्टोरेंट को हटाने का सिलसिला शुरू करते हुए किनारों पर दोनों तरफ निशान लगा दिये है। जिससे अब प्रभावित लोगों में बुरी तरह से हडकंप मच गया है।

दरअसल जनपद में पानीपत खटीमा हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाते हुुए इसका निर्माण में तेजी लाई जा रही है। फिलहाल मुजफ्फरनगर तक हो रहे निर्माण को अब आगे बढाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जानसठ कस्बे के बीच से होकर गुजर रहे पानीपत खटीमा राजमार्ग के किनारों पर दोनों तरफ मध्य से 50-50 फुट की दूरी पर बने होटल, रेस्टोरेंट, मकानों व दुकानों को 2 दिन के भीतर हटाने का मौखिक तौर पर निर्देश दिये जाने के बाद अब प्रभावित लोगों में हडकंप की स्थिति बन गई है। एनएचएआई के अफसरों ने जानसठ तहसील के राजस्व विभाग से जुड$ी टीम के साथ योजना के मुताबिक जानसठ में सडक की नापतोल की है। सडक के बीच से दोनों तरफ 50-50 फुट तक निशानदेही करते हुए संबंधित मकान व दुकान मालिकों को अपने निर्माण हटाने के निर्देश दिये गये हैं। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक शासन की ओर से मुजफ्फरनगर बाईपास से लेकर मीरापुर के मोंटी मिलियन होटल तक पानीपत खटीमा राजमार्ग को अब नेशनल हाईवे के रूप में तब्दीलकर फोरलेन बनाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News