सड़क पर उतरे हिंदू- मुसलमानों ने भी किया विरोध- भारी भीड़ से जाम हो...
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आवाज उठाई और साथ ही एक स्वतंत्र फिलीस्तीन देश की डिमांड की।
कोलकाता। राजधानी की सड़कों पर उतरते हुए हिंदू समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वही इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग भी विरोध प्रदर्शन के लिए जब सड़क पर उतर गए तो राजधानी की गलियां तक जाम हो गई।
दरअसल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिंदू समुदाय के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
इसी दौरान मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोग भी केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में सड़क पर उतर गए। पश्चिम बंगाल स्टेट जमीअत उल उलमा की तरफ से आयोजित की गई विरोध सभा में शहर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आवाज उठाई और साथ ही एक स्वतंत्र फिलीस्तीन देश की डिमांड की।
हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खड़ा रुख अपनाने की डिमांड उठाई है।
हिंदू और मुस्लिम समुदाय के तकरीबन एक साथ सड़कों पर उतर जाने से राजधानी की सड़कों के साथ-साथ गलियां तक बुरी तरह से जाम हो गई। जिससे पब्लिक को बड़ी परेशानी सामना करना पड़ा।