मुस्लिमो के ढाबों के हिंदू नाम- धरने पर यशवीर महाराज- पुलिस के फूले..
पुलिस अफसर धरने पर बैठे यशवीर महाराज को मनाने की कोशिशों में जुट गए हैं।;
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 एवं पानीपत-खटीमा राजमार्ग जैसे अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले मार्गाे पर हिंदू नामों से खुले मुस्लिमों के होटलों के बोर्ड बदलवाने का मामला अब बुरी तरह से गरमा गया है। कांवड़ यात्रा 2023 के आरंभ होने से पहले आश्वासन देकर मनाए गए यशवीर आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज इस बाबत कोई कार्यवाही नहीं होने पर धरने पर बैठ गए हैं। यशवीर महाराज के धरने पर बैठते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं और पुलिस अफसर धरने पर बैठे यशवीर महाराज को मनाने की कोशिशों में जुट गए हैं।
शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित यशवीर आश्रम के संचालक स्वामी यशवीर महाराज अपने सहयोगियों एवं चेले सपाटो के साथ जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां डीएम दफ्तर पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए अफसरों को सद्बुद्धि देने की हनुमान जी से प्रार्थना की गई।
धरना दे रहे यशवीर महाराज ने कहा है कि मुजफ्फरनगर से होकर गुजर रहे दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 तथा पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा अन्य व्यस्त सड़क मार्गों के किनारे अनेक ऐसे होटल, ढाबे एवं रेस्टोरेंट खुले हैं, जिनका संचालन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा किया जाता है लेकिन लोगों को भ्रमाने के लिए इन लोगों ने अपने होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबों के नाम हिंदू देवी देवताओं के ऊपर रखे हुए हैं। यशवीर महाराज का कहना है कि अनजाने में इन होटल, रेस्टोरेंट्स एवं ढाबों पर तीर्थ नगरी हरिद्वार से लौटते श्रद्धालुओं के रुककर खाना खाने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती है।
यशवीर महाराज का दावा है कि जिन बर्तनों में इन होटल, ढाबो एवं रेस्टोरेंट पर भोजन बनाया जाता है उन्ही में होटल संचालक अपने लिए मीट और मच्छी आदि बनाते हैं। इन्हीं बर्तनों में खाना बनाकर होटल पर आने वाले हिंदू ग्राहकों को परोस दिया जाता है। यशवीर महाराज ने कहा है कि उन्होंने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2023 से पहले हाईवे पर खोलें ढाबा, होटल रेस्टोरेंट के हिंदू बोर्ड के खिलाफ अभियान चलाने का ऐलान किया था, अपने इसी अभियान के अंतर्गत वह हाईवे पर पहुंच भी गए थे। लेकिन अफसरों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि हाईवे किनारे खुले होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेंट से हिंदू देवी देवताओं के नाम हटवा दिए जाएंगे, लेकिन अफसर अपने वादे पर खरे नहीं उतरे हैं जिसके चलते अभी तक हाईवे किनारे मुस्लिमों के होटलों पर हिंदू देवी देवताओं के नाम लिखे बोर्ड लगे हुए हैं।