JCB खाई में गिरने से दो युवकों की मौत

कल शाम एक जेसीबी मशीन के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई

Update: 2022-01-20 12:48 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में हिंदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल शाम एक जेसीबी मशीन के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा कल्पा खंड के तहत पांगी गांव के समीप काशंग खंड के पास हुआ बताया गया है। मरने वाले दोनों मंडी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह हादसा काशंग खंड के पास पेश आया, जब किन्नौर के पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत सीमा मार्ग को चैड़ा करने का कार्य लोक निर्माण विभाग के मजदूर काम कर रहे थे। एल एंटी ऑपरेटर हुसन लाल अपने हेल्पर तुलसीराम के साथ सड़क पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कार्य करते समय सड़क धंस गई और इससे एलएनटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान ऑपरेटर हुसन लाल 28 वर्षीय और हेल्पर तुलसीराम 22 वर्ष निवासी मंडी के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक किन्नौर अशोक रतन ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने शवों का पोस्टमाॅर्टम करने के बाद परिजनों को सोंप दिये है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


वार्ता

Tags:    

Similar News