विधायक से दुर्व्यवहार मामले में पुलिसकर्मी निलंबित
विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया है
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां राज्य विधानसभा में दुर्व्यवहार ही घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक ने पुलिस और विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को भी इस सम्बंध में शिकायत दी है तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि यह मामला विशेषाधिकार हनन कमेटी को भेजा गया है। इसकी जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मी पवन बनियाल को निलम्बित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने यह मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध सिंह के साथ आरोपी पुलिसकर्मी ने गत 22 फरवरी को स्थानीय बस अड्डे पर दुर्व्यवहार किया जो कि निदंनीय है तथा इस सम्बंध में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।
वार्ता