तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी गुजरात पुलिस की कार में टक्कर-3 की मौके पर मौत
पुलिस को आशंका है कि इसी नंबर प्लेट वाली गाड़ी से पुलिस की गाड़ी की टक्कर हुई है।;
सिरसा। भारत माला रोड पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने हाईवे से होकर गुजर रही गुजरात पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गुजरात पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए पंजाब पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से पंजाब नंबर की एक प्लेट बरामद की है। पुलिस को आशंका है कि इसी नंबर प्लेट वाली गाड़ी से पुलिस की गाड़ी की टक्कर हुई है।
बुधवार को हरियाणा के सिरसा जनपद में भारत माला रोड पर हुए बड़े हादसे में किसी मामले को लेकर पंजाब आई गुजरात पुलिस की गाड़ी में तेज रफ्तार वाहन टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी को तेजी से भगाकर मौके से फरार हो गया। हादसा होने पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना डबवाली पुलिस ने गाड़ी में फंसे पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला, इस हादसे में गुजरात पुलिस के तीन जवानों की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए पंजाब पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सदर थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश के मुताबिक पुलिस ने हादसे में मौत का निवाला बने तीनों पुलिस कर्मियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
उन्होंने बताया है कि पुलिस को घटना स्थल पर छानबीन के दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी की प्लेट मिली है, पुलिस अब इसी नंबर प्लेट के आधार पर हादसा करके फरार हुए वाहन एवं ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।