नहर में समाईं तेज रफ्तार कार- यमदूत बनी पुलिस ने ऐसे बचाई जान

जिनमें दो की हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-01-09 05:26 GMT

बरेली। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर नहर के भीतर समा गई। शोर सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के साथ नहर में गिरे चार युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

जनपद बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार से दौड़ रही कार अनियंत्रित होने के बाद नहर के भीतर समा गई।

इस दौरान मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने नहर में गिरी कार को देखकर पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से नहर में गिरी कार के शीशे तोड़कर उसके अंदर मौजूद चार युवकों को बाहर निकाला। जिनमें दो की हालत गंभीर होने की वजह से दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक नहर में गिरी कार में सवार ड्राइवर समेत सभी चार लोग नशे में थे, जिसके चलते अंधेरा और कोहरा होने की वजह से ड्राइवर गाड़ी को नहीं संभाल पाया, परिणाम स्वरूप चारों युवक गाड़ी के साथ नहर में गिर गए।Full View

Tags:    

Similar News