हाय री लापरवाही- बॉरबेल में गिरा 6 साल का मासूम

शहर कोटला सादात में परिजनों की लापरवाही के चलते 6 साल का बच्चा 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया।

Update: 2023-01-10 11:48 GMT

हापुड़। शहर कोटला सादात में परिजनों की लापरवाही के चलते 6 साल का बच्चा 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। घटना मंगलवार सुबह उस वक्त हुई, जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन और दूध दिया जा रहा है।

गाजियाबाद से NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है । बच्चा बोल और सुन नहीं पाता है। इसलिए टीम को दिक्कत हो रही है। जिस बोरवेल में बच्चा गिरा वह नगर पालिका का था। अभी बंद पड़ा हुआ था। कोटला सादात निवासी मोहसिन का करीब 4 साल का बेटा माविया घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वो नलकूप के पास पहुंच गया। वहां खुले पड़े बोरवेल गिर गया। थोड़ी देर बाद हादसे की जानकारी परिवार को हुई। सूचना मिलने पर एसपी दीपक भूकर समेत प्रशासनिक अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News