रफ्तार का कहर- काल बनी कार की टक्कर से 2 महिलाओं की मौत- हाईवे जाम
सुशीला दिल्ली- यमुनोत्री हाइवे पर साइड से होते हुए जंगल में पशुओं को लिए चारा लेने के लिए जा रही थी।
सहारनपुर। दिल्ली- यमुनोत्री हाइवे पर फर्राटा भरते हुए काल बनकर दौड़ रही तेज रफ्तार कार ने कच्चे में चलकर जंगल जा रही दो महिलाओं को अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया। महिलाओं की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाते हुए यातायात को बाधित कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम लगा रहे लोगों को समझा बुझाकर यातायात चालू कराने के प्रयासों में लगी हुई है।
सोमवार को जनपद सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के जंधेड़ा समसपुर की रहने वाली दो महिलाएं सलेलता एवं सुशीला दिल्ली- यमुनोत्री हाइवे पर साइड से होते हुए जंगल में पशुओं को लिए चारा लेने के लिए जा रही थी।
इसी दौरान काल बनकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार से आई कार ने कच्चे में चलकर जंगल जा रही दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही महिलाएं हवा में उछलते हुए दूर जाकर गिरी।
इस हादसे को देखकर जब तक आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही कार का ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके से भगाकर फरार हो गया। घटनास्थल पर जमा हुए लोग कार की टक्कर से बुरी तरह जख्मी हुई दोनों महिलाओं को उठाकर हॉस्पिटल ले जाने लगे लेकिन दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। हाईवे पर दो महिलाओं की मौत से गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और दोनों महिलाओं के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग उठाई।
ग्रामीणों के प्रदर्शन से हाईवे जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जैसे ही हादसे का शिकार हुई महिलाओं के शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया करने लगी वैसे ही हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने देने से इनकार कर दिया। पुलिस ग्रामीणों की मान मनौव्वल करते हुए हाईवे खुलवाने के प्रयासों में लगी हुई है।