टूटा रफ्तार का कहर- ट्रकों एवं कारों की टक्कर में 2 की मौत, दर्जनों...
दो ट्रकों एवं तीन कारों के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत होने के अलावा दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं।
खतौली। दिल्ली- देहरादून हाईवे-58 बाईपास पर बैठी मौत दो लोगों की जान ले गई है। दो ट्रकों एवं तीन कारों के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत होने के अलावा दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं। जख्मी हालत में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
शहर के बाहर से होकर गुजर रहे दिल्ली- देहरादून हाईवे-58 बाईपास से होते हुए तीन कारों में सवार लोग हरिद्वार की तरफ से राजधानी दिल्ली की तरफ जा रहे थे। ट्रक के पीछे होते हुए जा रहे दिल्ली के इन लोगों की गाड़ी के पीछे दो अन्य कार भी सड़क पर फर्राटा भर रही थी। तीन कारों के पीछे एक अन्य ट्रक भी माल भरकर दिल्ली की तरफ जा रहा था।
जैसे ही दिल्ली की तरफ जा रहे लोगों की अगली कार दिल्ली देहरादून बाईपास पर पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित हुई कार आगे चल रहे ट्रक के नीचे जा घुस। इस हादसे के होते ही इस कार के पीछे आ रही दो कारों के अलावा उनके पीछे आ रहा ट्रक भी अचानक से हुए इस घटना क्रम के चलते सिलसिले वार एक के पीछे एक एक दूसरे के पीछे से टकराते चले गए। हाईवे पर बड़ा हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
घटनास्थल के आसपास मौजूद होटल ढाबों पर काम करने वाले लोगों के अलावा वहां पर रात के समय रुककर जलपान आदि कर रहे लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही पुलिस भी एंबुलेंस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जमा स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया।
जिनमें से दिल्ली निवासी श्वेता पुत्री नामालूम तथा दिल्ली के ही रहने वाले सुनील को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल में इलाज के लिए ले जाएं गए 25 वर्षीय प्रयाग पुत्र मुकेश कुमार, 47 वर्षीय अनिल पुत्र वेद प्रकाश, 24 वर्षीय भारत पुत्र मुकेश, 28 वर्षीय नताशा पुत्री मुकेश कुमार, 19 वर्षीय नवीन पुत्र अनिल, 24 वर्षीय भारत भूषण पुत्र मुकेश, दीपक पुत्र शिवचरण, दीपक यादव पुत्र नामालूम, आकाशदीप पुत्र सतपाल सिंह के अलावा बांके लाल पुत्र फकीरे लाल, रोहित पुत्र राजू प्रसाद, प्रियांशु पुत्र प्रदीप कुमार, उत्सव पुत्र नामालूम, नरेश पुत्र शिबू सिंह, विकास पुत्र श्रीकांत, शाहरुख पुत्र मोमिन तथा बिलाल पुत्र यामीन को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
हादसा होने से हाईवे पर लगे जाम को पुलिस ने किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाकर एक तरफ कराया और व्यवस्था बनाते हुए यातायात को सुचारु किया।