कुत्ते की वफादारी को सलाम- बेटा निकला नमकहराम- लोग हुए भावुक

नमकहराम बेटा मां को रहा घसीटता- वफादार कुत्ते ने बचाने का हरसंभव किया प्रयास

Update: 2021-08-22 15:48 GMT

नई दिल्ली। पुरानी कहावत है कि कुत्ता वफादार होता है और काफी लोग कुत्ते का पालते भी हैं। कुत्ते वफादारी दिखाने के लिये अपनी जान पर भी खेल जाता है। आज के इस दौर में देखा जाता है कि कुछ औलाद नमकहराम निकल रही है, जो मां-बाप अपने पेट का काटकर औलाद का पालत हैं वहीं उनका कुछ वर्षों का जीवन यापन नहीं करा सकते। एक ऐसा ही मामला तमिलनाडु से सामने आया है। पिता के मरने के पश्चात मां को अकेला छोड़ दिया मां ने कुछ पैसे इकट्ठे किये तो उनको भी हड़पने के लिये पत्नी व उसके मायके वालो संग मिलकर अपनी मां को ही घसीट रहा था। लेकिन उसकी मां द्वारा पाला गया कुत्ता बेटा से ज्यादा वफादार निकला और वह अपनी मालकिन को बचाने का हरसंभव प्रयास करता रहा। कई बार कुत्ते ने उनको काठने का प्रया भी किया।

मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु की नल्लम्मल अपने पति की मृत्यु के पश्चात से पोन्नेरिपट्टी में अकेले रह रही थीं। उसके पति ने जमीन पहले ही अपने पुत्र के नाम कर दी थी। नल्लम्मल अपने जीवन को गुजारने के लिये मनरेगा योजना के तहत कार्य करती थीं। नल्लम्मल ने तीन लाख रूपये इकट्ठे किये हुए थे और उन्होंने यह रूपये अपने घर में ही सुरक्षित रख दिये थे। लेकिन नल्लम्मल का पुत्र अपनी मां के रूपयों को हड़पना चाहता है और उनसे घर की चाबी छीनने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच पालतू कुत्ता अपनी नल्लम्मल मालकिन को बचाने का हर तरह प्रयास कर रहा था। कुत्ते ने अपनी मालकिन को बचाने के लिये कई बार उसके पुत्र पर हमले किये। लेकिन उसका पुत्र कत्ते पर हमला कर देता है। कुत्ता जब भी पीछा जाते तो वह अपनी मां नल्लमल्ल को तेजी के साथ घसीटने लगता था। कुत्ते ने काफी कोशिश की लेकिन ज्यादा व्यक्तियों के होने पर वह कुछ नहीं कर पाया और उसकी मालकिन को उसका पुत्र घसीटता रहा है। इस दौरान उसकी पत्नी और उसके मायके वाले भी उसका साथ देते रहे। वीडियो वायरल को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई कर उसे अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तारी के लिये पत्नी की तलाश की जा रही है। इसके पश्चात नल्लम्मल को उपचार के लिये चिकित्सालय में एडमिट कराया गया।

Tags:    

Similar News