बिना इंजन के ट्रैक पर दौड़ी मालगाड़ी- पटरी से उतरे पांच डिब्बे

जानकारी मिल रही है कि यातायात को पूरी तरह चालू करने में तकरीबन 10 घंटे का समय लग सकता है।

Update: 2024-04-30 09:10 GMT

नई दिल्ली। खंडवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी ने बगैर इंजन के ट्रैक पर दौड़ लगा दी। इस दौरान मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से ओवरहेड इक्विपमेंट पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही रेल महकमें में हड़कंप मच गया।

मंगलवार को खंडवा रेलवे स्टेशन पर हुई अजीबोगरीब घटना में प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी बिना इंजन के ही ट्रैक पर दौड़ पड़ी। तकरीबन 200 मीटर तक दौड़ने के बाद मालगाड़ी के पांच डिब्बे ट्रैक से उतर गए हैं जिनकी चपेट में आकर ओवरहेड इक्विपमेंट जो क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसा होने के बाद रेलवे ने खंडवा स्टेशन से होकर गुजरने वाली रेलगाड़िया को आसपास के रेलवे स्टेशन पर रुकवा दिया।

मालगाड़ी के पांच डिब्बे ट्रैक से उतर जाने की वजह से इटारसी- मुंबई अप डाउन ट्रैक पर यातायात बाधित हो गया है। इससे कई ट्रेन प्रभावित हो गई है। रेलवे का अमला ठप हुए यातायात को चालू करने में जुटा हुआ है। जानकारी मिल रही है कि यातायात को पूरी तरह चालू करने में तकरीबन 10 घंटे का समय लग सकता है।

Tags:    

Similar News