8वी रैंक प्राप्त कर गरिमा तोमर ने नाम किया रोशन- बनी CBI लोक अभियोजक
सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन पब्लिक प्रॉसिक्यूटर परीक्षा में 8वी रैंक प्राप्त कर मान बढ़ाया है।
मुज़फ्फरनगरI एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ से सम्बद्ध गरिमा तोमर ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन पब्लिक प्रॉसिक्यूटर परीक्षा में 8वी रैंक प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया है।
अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर और अपने माता पिता को देते हुए गरिमा तोमर ने कहा कि उनके आशीर्वाद के बिना इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना संभव नहीं था। साथ ही उन्होंने कॉलेज प्राचार्या डॉ रेनू गर्ग और निर्देशक मंजू मल्होत्रा के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से वे इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए पर्याप्त समय दे सकी। साथ ही सम्पूर्ण स्टाफ के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ रेनू गर्ग ने कहा कि गरिमा तोमर की सफलता से छात्रगण प्रेरणा लेंगे।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग एवं कॉलेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने गरिमा तोमर के सुखद भविष्य की कामना कीI
इस अवसर पर डॉ. मुकुल गुप्त, डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति लौर, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, डॉ. अभिनव गोयल, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, छवि जैन, अनीता सिंह, विपुल कुमार, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, डॉ. दीपक मालिक, उमेश चंद त्रिपाठी, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मौ. आमिर और छात्रगण उपस्थित रहे