पुलिस और बदमाशों में चली गोली- दो अरेस्ट- एक बदमाश गोली लगने से हुआ...

दोनों अरेस्ट किये गये आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम तथा थाना खतौली से वाँछित अपराधी है।

Update: 2024-10-18 15:10 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना खतौली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर गौकशी के अभियोग का खुलासा कर मुठभेड़ में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ है, जिसे उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दोनों अरेस्ट किये गये आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम तथा थाना खतौली से वाँछित अपराधी है।

गौरतलब है जनपद मुजफ्फरनगर में गौकश/इनामी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना खतौली पुलिस द्वारा गौकशी के अभियोग का खुलासा करते हुए खतौली गंगनहर पटरी पर दौराने पुलिस मुठभेड़ एक शातिर गौकश अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य गौकश अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घायल हुए आरोपी का नाम शाबाज पुत्र बाबू निवासी ग्राम जसौला हाल निवासी शराफत कालौनी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर और अरेस्ट किये गये दूसरे साथी का नाम फरमान उर्फ शावेज पुत्र रहीस निवासी मौहल्ला देवीदास थाना खतौली मुजफ्फरनगर है। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण, 01 स्कूटर बरामद किये गये। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में 10-10 हजार रुपये के इनामी तथा वांछित अपराधी है। थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 18.10.2024 को थाना खतौली पुलिस गंग नहर पटरी पर बर्फखाने के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चौकिंग कर रही थी । चौकिंग के दौरान 01 संदिग्ध स्कूटर पर सवार 01 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे चौकिंग हेतु टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया परन्तु स्कूटर सवार ने स्कूटर को तीव्र गति से वापस मोड दिया तथा भागने लगे। थाना खतौली पुलिस द्वारा स्कूटर सवार का पीछा किया गया तथा कुछ दूर चलने के बाद स्कूटर तीव्रगति होने के कारण असंतुलित होकर गिर गया। बदमाश द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश शाबाज घायल हो गया। थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। थाना खतौली पुलिस द्वारा एक अन्य शातिर गौकश अभियुक्त फरमान को पुलिस मुठभेड से पूर्व गिरफ्तार किया गया। दोनो अभियुक्तण थाना खतौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2024 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट मे वाछिंत है तथा 10-10 हजार के इनामी अपराधी है।

घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना खतौली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विक्रान्त कुमार, सूर्यप्रताप सिंह, हर्षित शर्मा, हैड कांस्टेबल मुनीश शर्मा, कांस्टेबल निरोत्तम, अलीम, शौबीर, राहुल नागर, परमजीत सिंह, प्रवीन कुमार, सूरज यादव और सुशील भाटी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News