ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवे पर पलटा गैस टैंकर- मची अफरा तफरी

पुलिस ने क्रेन आदि की सहायता से हाईवे पर पलटे ट्रक को हटवा कर यातायात को सुचारू कराया।;

Update: 2025-01-02 08:44 GMT

मथुरा। आगरा- दिल्ली नेशनल हाईवे पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब ओवरटेक करने के चक्कर में गैस टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गैस कैप्सूल टैंकर के सड़क पर पलटने से बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। गनीमत इस बात की रही कि हाईवे पर पलटा गैस टैंकर हादसे के समय खाली था।

मथुरा के आगरा- दिल्ली नेशनल हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर चौकी के पास जैन मंदिर के समीप हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा गैस कैप्सूल टैंकर ओवरटेक करने के चक्कर में बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गया।

गैस कैप्सूल टैंकर के सड़क पर पलटते ही लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और उनके जेहन में पिछले दिनों गैस टैंकर में लगी आग की बात दौड़ गई।

टैंकर के पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि हादसे का शिकार हुआ गैस टैंकर घटना के समय खाली था और ड्राइवर सोनीपत से गैस खाली करके वापस मथुरा रिफाइनरी लौट रहा था।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन आदि की सहायता से हाईवे पर पलटे ट्रक को हटवा कर यातायात को सुचारू कराया। हाईवे पर लगे लंबे जाम को सामान्य करने में पुलिस के पसीने छूट गए।Full View

Tags:    

Similar News