अयोध्या में VIP दर्शनों में फर्जीवाड़ा- दो पर मुकदमा दर्ज- पास एडिट...

सुगम एवं आरती पास को एडिट करके जालसाजों द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही थी।

Update: 2024-06-01 12:16 GMT

अयोध्या। पैसे की चकाचौंध में अंधे होकर आम श्रद्धालु की तरह लाइन में लगकर भगवान श्री राम के दर्शन करने के बजाए vip पास के माध्यम से आराध्य के दर्शन करने वाले लोगों की वजह से हुए फर्जीवाड़े के मामले को लेकर दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर निशुल्क बनाए जाने वाले सुगम एवं आरती पास को एडिट करके जालसाजों द्वारा मोटी रकम वसूली जा रही थी। शनिवार को अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नामजद किए गए आरोपी श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी किए जाने वाले सुगम एवं आरती पास को एडिट करने के बाद उन्हें श्रद्धालुओं को देकर उनसे मोटी रकम वसूल कर लेते थे। इस फर्जीवाड़े का खुलासा 28 मई को उस समय हुआ था, जब रंग महल बैरियर के पास की जा रही पास की चेकिंग के दौरान एडिट किए हुए फर्जी पास होना पाए गए।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या पहुंचकर श्रद्धालुओं को आसानी से राम मंदिर के भीतर अपने आराध्य के दर्शन हो सके, इसके लिए ट्रस्ट की ओर से सुगम दर्शन पास की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रामलला की रोजाना सुबह और शाम होने वाली आरती में शामिल होने के लिए सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के लिए पास जारी किए जाते हैं।

Tags:    

Similar News