हनीमून से लौट रहे नवदंपति सहित चार की एक्सीडेंट में हुई मौत
गौरतलब है कि केरल के रहने वाले एक युवक युवती की हाल ही में शादी हुई थी।;
नई दिल्ली। मलेशिया से हनीमून मना कर वापस लौट रहे नवदंपति की एक कार और बस एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस हादसे में कुल चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है ।
गौरतलब है कि केरल के रहने वाले एक युवक युवती की हाल ही में शादी हुई थी। बताया जाता है कि शादी होने के बाद नव दंपति हनीमून मनाने के लिए मलेशिया गए थे। बताया जाता है कि आज सुबह सवेरे नव दंपति मलेशिया से वापस लौटा था तथा एक कार में सवार होकर केरल के पुनालुर-मुवत्तुपुझा राजमार्ग पर अपने घर आ रहा था।
बताया जाता है कि सुबह लगभग 5 बजे जब यह कर राज्य राजमार्ग पर पहुंची तभी तेलंगाना से तीर्थ यात्रियों को लेकर सबरीमाला जा रही एक बस की कार से टक्कर हो गई जिसमें नव दंपति सहित चार लोगों की मौत हो गई है।