पूर्व भाजपा मंत्री को पूर्व सांसद का झटका- बीच चुनाव छोड़ दिया साथ
भाजपा से बगावत करके निर्दलीय इलेक्शन लड़ रही देश की सबसे अमीर चौथी महिला को अपना समर्थन दे दिया है।
हिसार। विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की निष्ठाएं अब डगमगाने लगी है। हरियाणा में जाने माने बिजनेसमैन और पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री को जोर का झटका देते हुए भाजपा से बगावत करके निर्दलीय इलेक्शन लड़ रही देश की सबसे अमीर चौथी महिला को अपना समर्थन दे दिया है।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर इस संबंध में की गई पोस्ट में पूर्व सांसद सुभाष चंद्रा ने लिखा है कि जैसा मैंने सबसे वायदा किया था कि हिसार विधानसभा में जनता और हिसार क्षेत्र की तरक्की के लिए सावित्री जिंदल उपयुक्त एवं सही उम्मीदवार है। लिहाजा में एक निर्दलीय के लिए मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहा हूं।
उन्होंने कहा है कि हालांकि मैं बीजेपी समर्थक परिवार से हूं, लेकिन बीजेपी का समर्थन करना मेरा निजी विचार है और हिसार के लोग तथा यह शहर मेरा है। इसलिए इसके प्रति भी मेरा एक धर्म है, इसलिए हिसार के वोटरों से मेरी गुजारिश है कि वह मतदान के दिन सावित्री जिंदल के पक्ष में मतदान करें। पूर्व सांसद ने भाजपा के मंत्री कमल गुप्ता को नसीहत देते हुए लिखा है कि जो पेड़ झुकना नहीं जानते हैं वह वजन के साथ टूट कर गिर जाते हैं।