धरने पर बैठी पूर्व सीएम- बोली सवेरे से कर रखी है मेरी आउटगोइंग बंद

उन्होंने अपने मोबाइल फोन की आउटगोइंग कॉल बंद किए जाने का आरोप लगाया है।

Update: 2024-05-25 04:23 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत आज हो रहे छठे चरण के मतदान के दौरान जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ्ती धरने पर बैठ गई है। उन्होंने अपने मोबाइल फोन की आउटगोइंग कॉल बंद किए जाने का आरोप लगाया है।

शनिवार को जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रही एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट की नेता महबूबा मुफ्ती धरना देकर बैठ गई है। महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि मेरे मोबाइल फोन की सवेरे से आउटगोइंग कॉल बंद कर दी गई है।

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग राजोरी लोकसभा सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट की प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती ने पुलिस प्रशासन पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ और अपने कार्यकर्ताओं को थाने के भीतर बंद करने का भी आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News