चौराहे पर मना बर्थडे-सड़क पर काटा केक, फिर पुलिस को देख करना पड़ा..
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महानगर के 1090 चौराहे का होना बताया जा रहा है।
लखनऊ। बर्थडे को यादगार बनाने के लिए पहुंचे युवकों ने 1090 चौराहे पर भारी करतल ध्वनि और शोर-शराबे के बीच केक काटा। बाद में सड़क पर बुरी तरह से बिखरे उस केक को जब इंस्पेक्टर के कहने पर साफ करना पड़ गया तो जन्मदिन वास्तव में यादगार बन गया।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महानगर के 1090 चौराहे का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक शुक्रवार की आधी रात के करीब तीन चार युवक बर्थडे मनाने के लिए 1090 चौराहे पर पहुंचते हैं। जहां चारों युवक करतल ध्वनि के बीच केक काटते हैं और शोर शराबा करते हुए जश्न मनाना शुरू कर देते हैं।
इसी बीच चारों युवक बर्थडे के जश्न को यादगार बनाने के लिए काटे गए केके की बेहुदगी करते हुए उसे एक दूसरे के ऊपर फेंकना शुरू कर देते हैं। सडकर पर जब चौतरफा केक बिखर जाता है तो इसी बीच गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में तैनात इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी गस्त करते हुए वहां पर पहुंच जाते हैं। जब युवकों को हुल्लरबाजी करते हुए सड़क पर बिखरे केक को देखते हैं तो वह खाने की वस्तु के अपमान को देखकर बुरी तरह से बिफर जाते हैं। इंस्पेक्टर की फटकार के बाद जब युवकों को सड़क साफ करनी पड़ जाती है तो वह थाने की सलाखों के पीछे जाने की नौबत देखकर अपनी गलती मानते हुए उसे साफ करना शुरू कर देते हैं। जब सड़क पूरी तरह से साफ हो जाती है तो इस्पेक्टर युवकों को दोबारा से किसी चौराहे पर ऐसा नहीं करने की हिदायत देते हुए उन्हें वहां से रवाना कर देते हैं। बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले की तरह जब युवक वहां से निकलते हैं तो उनके लिए वास्तव में जन्मदिन एक यादगार बन कर रह जाती है।