असम एक्सप्रेस में पटाखों से ब्लास्ट- आरोपी खिड़की से कूदकर फरार

लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ के लिए जा रही अवध असम एक्सप्रेस के भीतर जोरदार धमाका होने से लोगों में दहशत फैल गई।

Update: 2023-11-13 11:26 GMT

बरेली। लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ के लिए जा रही अवध असम एक्सप्रेस के भीतर जोरदार धमाका होने से लोगों में दहशत फैल गई। ब्लास्ट होते ही बोगी में सवार लोग भगदड़ के चलते गाड़ी से उतरकर भागने लगे। इसी दौरान पटाखे ले जा रहा आरोपी गाड़ी से उतरकर फरार हो गया। पटाखों से भरी बोरी गाड़ी से बाहर फेंक दिए जाने से एक बड़ा हादसा टल गया है ।

सोमवार की दोपहर लालगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस जिस समय बरेली रेलवे जंक्शन पर रुकी तो इसी दौरान कोच नंबर s2 में जोरदार धमाका हो गया। डिब्बे में ब्लास्ट होते ही भीतर बैठे लोगों में भगदड़ मच गई‌। धुआं निकलता हुआ देखकर ट्रेन में सवार यात्री डिब्बे से उतरकर भागने लगे।

मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच गई। एक्सप्रेस ट्रेन में आग की सूचना पर फायरफाइटर भी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

मामले की छानबीन में जुटी जीआरपी ने बोगी के भीतर घुसकर जांच की तो पता चला कि ट्रेन में अज्ञात युवक बोरी में अवैध तरीके से पटाखे लेकर जा रहा था। जैसे ही पुलिस आरोपी युवक को दबोचकर अपने कब्जे में लेने की कवायत में जुटी वैसे ही युवक ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से कूद कर मौके से भाग खड़ा हुआ। तकरीबन 45 मिनट तक रोकी गई ट्रेन की खूब जांच पड़ताल की गई। यात्रियों के सकुशल मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली है।

Full View

Tags:    

Similar News