गोवा में आग ही आग- जंगल बुरी तरह से धधका- हेलीकॉप्टर किए तैनात

चौतरफा धधक रही इस आग के ऊपर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टरों की तैनाती की गई है।;

Update: 2023-03-13 04:54 GMT

नई दिल्ली। गोवा के जंगल में आग ही आग लगी हुई है। चौतरफा धधक रही इस आग के ऊपर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टरों की तैनाती की गई है।

गोवा के जंगल में पिछले 1 हफ्ते से लगी आग लगातार आगे बढ़ते हुए चौतरफा कोहराम मचाने में लगी हुई है। यह आग लगातार आगे बढ़ते हुए जंगल को अपनी चपेट में लेते हुए उसे विनाश के कगार पर ले जाने की कोशिश कर रही है।

जंगल के भीतर लगी आग को बुझाने के लिए एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। आईएएस के mh17 हेलीकॉप्टर में रविवार को आग से प्रभावित हुए चित्रों में 48600 लीटर से अधिक पानी वर्षा कर आग को काबू में करने की कोशिश की है। एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर लगातार आसमान से पानी बरसाते हुए जंगल में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। उधर राहत एवं बचाव टीमें भी जंगल में लगी आग की चपेट में आने से लोगों को बचाने में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News