कानपुर। पान मसाला फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आसमान में उठ रही आग की ऊंची ऊंची लपटों एवं धुंए के बादलों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। शुरू में मौके पर पहुंची आग बुझाने की 3 गाड़ियों के कब्जे में जब आग नहीं आई तो तीन अन्य गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद आग काबू में आ सकी।
सोमवार को पनकी साइट नंबर 1 में स्थित एसएनके पान मसाला फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया है कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों के साथ एफएसओ कैलाश चंद्र और विनोद पांडे को मौके पर भेजा गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद जब आग काबू में नहीं आई तो तीन अन्य गाड़ियां फिर से मौके पर भेजी गई।
आधा दर्जन गाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग को काबू में किया। उन्होंने बताया है कि पॉलीथिन होने के चलते चंद मिनट के भीतर शार्ट सर्किट से लगी आग ने फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचने से आग पर 2 घंटे की मशक्कत से काबू पा लिया गया।