ट्रैक पर दौड़ रही पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के वैगन में आग- मचा हड़कंप
इसी बीच थाना सिविल लाइन पुलिस भी फायर कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंच गई।
मेरठ। निरंतर हो रहे रेल हादसों की संख्या में एक और दुर्घटना का इजाफा करते हुए ट्रैक पर पेट्रोल लेकर दौड़ रही मालगाड़ी के वैगन में अचानक आग लग गई। फाटक के समीप भरतपुर जा रही मालगाड़ी के पेट्रोल वैगन में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग लगे वैगन को बाकी मालगाड़ी से अलग करने के बाद पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया।
शनिवार को मालगाड़ी पेट्रोल भरे वैगन लेकर ट्रैक पर दौड़ रही थी, जैसे ही यह मालगाड़ी रेलवे के यार्ड से निकलकर भरतपुर जाते समय रोहटा फाटक के पास पहुंची तो उसी समय मालगाड़ी के पेट्रोल वैगन में आग लग गई।।।
तकरीबन 65 000 लीटर पेट्रोल से भरे वैगन में आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सिटी स्टेशन पुलिस फायर ब्रिगेड के जवानों को लेकर मौके पर पहुंची। इसी बीच थाना सिविल लाइन पुलिस भी फायर कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंच गई।
फायर कर्मियों ने आग लगे वैगन को बाकी मालगाड़ी से काटकर अलग लाइन पर खड़ा किया और उसमें लगी आग पर पानी बरसाते हुए जल्द ही काबू पा लिया। लोगों का कहना है कि यदि आग जल्दी नहीं बुझाई जाती तो वैगन में बड़ा ब्लास्ट हो सकता था। समय रहते आग पर काबू पा लेने से कोई जनहानि नहीं हुई है।