हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर लगी आग- फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर

फायरकर्मी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए।

Update: 2024-12-31 11:54 GMT

मदुरई। हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर आग लग जाने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मंगलवार को तमिल नाडु के मदुरई स्थित एक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई।

अस्पताल की तीसरी बिल्डिंग से उठ रही आग की लपटों एवं धुएं के काले बादलों को देखकर दहशत में आए आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर विभाग को आग लगने की इस घटना से अवगत कराया। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायरकर्मी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल अभी तक आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।Full View

Tags:    

Similar News