डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में लगी आग- आनन फानन में भर्ती...

ट्रामा सेंटर में भर्ती सभी मरीजों को फुर्ती दिखाते हुए आनन-फानन में बाहर निकाला और अन्य वार्डों में पहुंचाया।

Update: 2024-07-04 10:23 GMT

मुरादाबाद। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आग लग जाने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग लगने की घटना के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती बीस से भी अधिक मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकालकर अन्य वार्डों में पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। जिस समय जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आग लगने की यह घटना हुई उस वक्त ट्रामा सेंटर में 20 से अधिक मरीज भर्ती थे।

जैसे ही ट्रामा सेंटर में धुआं भरना शुरू हुआ वैसे ही सक्रिय हुए जिला अस्पताल के स्टाफ ने अन्य लोगों की सहायता से ट्रामा सेंटर में भर्ती सभी मरीजों को फुर्ती दिखाते हुए आनन-फानन में बाहर निकाला और अन्य वार्डों में पहुंचाया।

इसी बीच ट्रामा सेंटर में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया।

फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस ट्रामा सेंटर में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में बताया गया है की ट्रामा सेंटर के भीतर रखें फ्रीजर में आग लगी थी, जिसने थोड़ी ही देर में विस्तार लेते हुए विकराल रूप अख्तियार कर लिया।

Tags:    

Similar News