कोचिंग सेंटर में लगी आग- तीसरी मंजिल से तारों के सहारे ऐसे उतरे छात्र

दोपहर तकरीबन 12:00 बजे लगी आग के दौरान कोचिंग सेंटर में अनेक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे थे।;

Update: 2023-06-15 08:30 GMT

नई दिल्ली। प्रतयोगी परीक्षाओं के साथ अन्य एग्जाम की तैयारी का हब समझे जाने वाले मुखर्जी नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर के भीतर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की घटना के समय वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने तीसरी मंजिल की खिड़कियों एवं बालकनी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई है।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में खुले संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लग गई। दोपहर तकरीबन 12:00 बजे लगी आग के दौरान कोचिंग सेंटर में अनेक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने कोचिंग सेंटर में आए बच्चों में आग लगते ही बुरी तरह से अफरा तफरी फैल गई।Full View

छात्र छात्राओं ने हिम्मत से काम लेते हुए एक तार का बंदोबस्त कर तीसरी मंजिल पर खुलें कोचिंग सेंटर से नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। इस दौरान छात्रों ने खिड़कियों एवं बालकनी का भी कूदने के लिए सहारा लिया। तीसरी मंजिल से जान बचाने के लिए कूदने की वजह से कुछ स्टूडेंट्स को चोटे आना भी बताई जा रही है। आग लगने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिनमें कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स आग लगी बिल्डिंग से तारों के सहारे कूदते हुए नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही 11 गाड़ियों के साथ आग बुझाने के लिए पहुंचे फायर कर्मी लगातार पानी बरसाकर आग के ऊपर काबू पाने में लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

Tags:    

Similar News