स्क्रैप गोदाम में लगी आग- एक सैकड़ा ई रिक्शा समेत लाखों का सामान खाक

आग लगने की वजह से काफी देर तक इलाके में अफरातफरी माहौल बना रहा।;

Update: 2025-03-15 09:35 GMT

मेरठ। महानगर के लोहिया नगर क्षेत्र में स्क्रैप गोदाम के भीतर लगी आग की चपेट में आकर वहां खड़ी तकरीबन एक सैकड़ा ई रिक्शाओं के अलावा अन्य कीमती सामान चपेट में आ गया। जब तक दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया उस वक्त तक गोदाम में रखा लाखों का स्क्रैप जलकर राख हो गया था।

महानगर के लोहिया थाना क्षेत्र के पुराना कमेला रोड पर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास बने स्क्रैप के गोदाम में हुए शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

शनिवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे लगी आग इतनी भयंकर थी कि वह देखते ही देखते पास में बनी पार्किंग तक पहुंच गई और पार्किंग में खड़े तकरीबन एक सैकड़ा ई रिक्शा आग की चपेट में आ गए।

अब्दुल्लापुर निवासी नदीम द्वारा इस्लामुद्दीन को किराए पर दिए गए स्क्रैप के गोदाम में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा जब फायर विभाग को दी गई तो दमकल कर्मी आग बुझाने की 6 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया।

इस्लामुद्दीन के मुताबिक आग लगने की इस घटना में गोदाम में रखा लाखों रुपए की कीमत का स्क्रैप जलकर राख हो गया है। आग लगने की वजह से काफी देर तक इलाके में अफरातफरी माहौल बना रहा।Full View

Tags:    

Similar News