चलती सेंट्रो में लगी आग- चालक ने कूदकर बचाई जान, कार हुई राख
फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तो तकरीबन 25 मिनट के भीतर आग में जल रही कार राख हो गई।
गौतमबुद्ध नगर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही सेंट्रो कार अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गई। चालक ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची तो तकरीबन 25 मिनट के भीतर आग में जल रही कार राख हो गई।
बुधवार को ग्रेटर नोएडा के गामा टू सेक्टर का रहने वाला जितेंद्र अपने परिवार के लोगों के साथ सेक्टर अल्फा वन स्थित मेट्रो स्टेशन पर जा रहा था। परिजनों को मेट्रो स्टेशन पर छोड़ने के बाद जब वह वापस लौट रहा था तो उसी समय कमर्शियल बेल्ट में ही सैंटरो गाड़ी में अचानक से आग लग गई। कार के बोनट से निकल रहा धुआ और आग जब जितेंद्र को दिखाई दी तो वह कार को रोककर तुरंत अपनी गाड़ी से बाहर कूद गया। आग इतनी तेजी के साथ फैली की सैंटरो कार धू-धू करके जलने लगी। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। फायर कर्मी जब तक आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे उससे पहले ही 25 मिनट के भीतर सेंट्रो कार जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाया।