जोरदार धमाके के बाद पटाखा फैक्ट्री में लगी आग- एक की मौत- आधा दर्जन...

आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे मजदूर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।;

Update: 2024-05-19 05:43 GMT

बिजनौर। दिन निकलते ही तेज आवाज के साथ हुए ब्लास्ट के बाद पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए एक मजदूर को अपनी चपेट में लेकर मौत की गोद में सुला दिया है। बुरी तरह से झुलसे तकरीबन आधा दर्जन मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके इतने जबरदस्त थे कि फैक्ट्री का स्ट्रक्चर तहस-नहस हो गया है।

रविवार को जनपद बिजनौर के झालू थाना क्षेत्र के गांव गंगोड़ा के जंगल में संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग लग जाने से आसपास के इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि गांव गंगोड़ा के जंगल में स्थित तिल्ली बम बनाने की इस फैक्ट्री में सवेरे के समय रोजाना की तरह गांव रसूलाबाद के रहने वाले चिंटू एवं तेंगे के अलावा कुछ अन्य मजदूर पटाखों की पैकिंग करने में लगे हुए थे। वातावरण में गर्मी का माहौल पसरा हुआ था।

इसी दौरान हुए जोरदार धमाके के साथ फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में रसूलाबाद के रहने वाले चिंटू एवं तेंगे के अलावा कई अन्य लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। इस हादसे में गोपालपुर के रहने वाले अमित पुत्र कुलबीर की आग में झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री के भीतर हो रहे धमाकों की आवाज को सुनकर आसपास के क्षेत्र के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को आग लगने के हादसे से की जानकारी दी।

सूचना पाते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से आग पर पानी बरसाते हुए किसी तरह से काबू पाया। पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके इतने जबरदस्त थे कि फैक्ट्री का स्ट्रक्चर पूरी तरह से तहस-नस हो गया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जबकि आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे मजदूर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

Tags:    

Similar News