अस्पताल के पास 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग- जान बचाकर भाग लोग
बिल्डिंग से उठ रही आग की लपटों से ज्यादा धुआं भर जाने से फायर कर्मियों को आग बुझाने में परेशानी आ रही है।;
प्रयागराज। कमला नेहरू हॉस्पिटल के पास स्थित चार मंजिला इमारत में लगी आग से चारों तरफ फैले धुएं को देखकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। इमारत में मौजूद लोग आग से जान बचाकर भाग खड़े हुए। आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए हैं।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज के कमला नेहरू हॉस्पिटल के नजदीक स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई है। चार मंजिला इमारत में लगी आग के बाद उससे उठ रहा धुआं चारों तरफ फैल गया है।
आग लगने से बिल्डिंग में रह रहे लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है। इमारत में मौजूद लोग आग से अपनी जान बचाकर भागे हैं। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मदद के लिए आगे आते हुए मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर कर्मी भी आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। बिल्डिंग से उठ रही आग की लपटों से ज्यादा धुआं भर जाने से फायर कर्मियों को आग बुझाने में परेशानी आ रही है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।