दो मंजिला इमारत में धधकी आग- झुलसे मजदूर की टूटी सांसों की डोर
दो मंजिला इमारत के मुन्ना कुमार के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
नई दिल्ली। दो मंजिला इमारत में आग लग जाने के बाद आसपास रहने वाले लोगों में दहशत के साथ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलसे मजदूर की मौत हो गई है। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दो मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाया है।
बुधवार को राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्थित दो मंजिला इमारत में आग लग गई। इस दौरान बिल्डिंग में मौजूद एक मजदूर आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक शकरपुर के एस ब्लॉक स्थित दो मंजिला इमारत में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की आठ गाड़ियों से इमारत में लगी आग पर पानी बरसाते हुए तकरीबन 7 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया है।
आग में झुलसकर मरे मजदूर की पहचान बिहार के नालंदा के रहने वाले सत्येंद्र पासवान के रूप में की गई है। दो मंजिला इमारत के मुन्ना कुमार के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।