फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग-40 गोदाम जलकर हुए खाक
फर्नीचर मार्केट में लगी आग ने खौफनाक मंजर उत्पन्न करते हुए 40 गोदामों को देखते ही देखते जलाकर खाक कर दिया है।
ठाणे। फर्नीचर मार्केट में लगी आग ने खौफनाक मंजर उत्पन्न करते हुए 40 गोदामों को देखते ही देखते जलाकर खाक कर दिया है। जिससे कुछ देर पहले तक करोड़पति दिखाई देने वाले लोग सड़क पर आते दिखाई दिए हैं। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने रातभर की कड़ी मशक्कत के बाद आज तड़के आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की इस घटना में किसी जनहानि की खबर नही मिली है।
महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के भिवंडी में फर्नीचर मार्केट में शुक्रवार की देर रात किन्ही कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को देखकर जब आसपास के लोग आग बुझाने को दौड़े तो किए गए तमाम प्रयास कम पड़ गए और आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। नागरिकों की ओर से पुलिस और दमकल विभाग को फर्नीचर मार्केट में आग लगने की जानकारी दी गई। पुलिस फायरकर्मियों को साथ लेकर फर्नीचर मार्केट में पहुंची और दमकल कर्मियों ने पानी बरसाते हुए आग पर पानी काबू पाना शुरू कर दिया। लेकिन आग काबू में आने की बजाय निरंतर विकराल रूप धरती रही और धीरे-धीरे फर्नीचर के 40 गोदामों के भीतर फैल गई। फायर कर्मी रात भर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर जमे रहे। रविवार की तड़के तकरीबन 5.00 बजे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कामयाबी प्राप्त हुई।
इससे पहले आग लगने की इस वारदात से किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के लिए दमकल और पुलिस विभाग की ओर से मार्केट में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। ठाणे नगर निगम के रीजनल डिजास्टर सेल के प्रमुख संतोष कदम ने बताया है कि यह भीषण आग का शैली टोल प्लाजा के पास स्थित महालक्ष्मी फर्नीचर बाजार में शुक्रवार की देर रात तकरीबन 11.00 बजे लगी थी। आग लगने की इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।