चोरी होने की दहशत में बेच डाली 25 लीटर दूध देने वाली भैंस

भैंस बिक्री की जानकारी जब अनिल यादव को हुई तो उन्होंने गांव पहुंचकर भैंस खरीदने की इच्छा जाहिर की।;

Update: 2025-03-20 07:33 GMT

नारनौल। अत्यधिक दूध देने के मामले को लेकर कई प्रतियोगिता जीतने के बाद चर्चाओं में आई भैंस के चोरी हो जाने की दहशत में पशुपालक ने अपनी भैंस को बेच दिया है। रोजाना तकरीबन 25 लीटर दूध देने वाली मुर्रा नस्ल की भैंस को नोएडा के रहने वाले पशुपालक ने लाखों की राशि चुकाकर खरीदा है।

हरियाणा के नारनौल जनपद के चिंडलिया गांव में रहने वाले किसान विक्रम लांबा ने रोजाना तकरीबन 25 लीटर दूध देने वाली अपनी चर्चित भैंस को चोरी होने के डर से 5 लाख 11 हजार में नोएडा के रहने वाले पशुपालक अनिल यादव को बेच दिया है।

विक्रम लांबा ने बताया है कि 5 लाख 11 हजार रुपए में नोएडा के पशु पालक को बेची गई भैंस तीसरी मर्तबा ब्याही थी। उसने भैंस को उच्च गुणवत्ता वाला चारा एवं पोषक आहार दिया, जिससे उसकी दूध देने की क्षमता और अधिक बढ़ गई।

इससे भैंस की चर्चा आसपास के गांव में होने लगी, उसे इस बात का डर सताने लगा कि कहीं चर्चित हुई भैंस को कोई चोरी नहीं कर ले। भैंस बिक्री की जानकारी जब अनिल यादव को हुई तो उन्होंने गांव पहुंचकर भैंस खरीदने की इच्छा जाहिर की।

तीन दिन तक लगातार भैंस के दूध देने की मात्रा जांच की गई, तीन दिनों तक लगातार भैंस ने दोनों वक्त 25 से 26 लीटर दूध दिया, इसके बाद अनिल यादव ने भैंस को 5 लाख 11 हजार रुपए में खरीद लिया है।Full View

Tags:    

Similar News