तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर में बाइक सवार युवक का सिर हुआ धड़ से अलग

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।;

Update: 2025-03-20 11:16 GMT

बीकानेर। जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है, चौथे की हालत मरणासन्न बनी हुई है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया और शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।

बृहस्पतिवार की तड़के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बीकानेर- जयपुर हाईवे पर हुए भयंकर हादसे के अंतर्गत 17 वर्षीय रेवंत राम पुत्र भगवान राम मेघवाल, 18 वर्षीय जीतू राम पुत्र अर्जुन राम मेघवाल, 18 वर्षीय रामलाल पुत्र छोटू लाल मेघवाल निवासी गैरसर बीछवाल तथा 17 वर्षीय नेमीचंद पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी शेरूणा एक ही बाइक पर सवार होकर श्री डूंगरगढ़ से गांव बापेउ जा रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रही गाड़ी ने युवकों की बाइक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव सड़क पर टुकड़ों में विभाजित होकर बिखर गए। एक युवक का तो सिर ही धड़ से अलग हो गया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रामलाल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतको की पहचान करने के बाद परिजनों को जब हादसे की जानकारी दी तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया।

पुलिस ने तीन युवकों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।Full View

Tags:    

Similar News