ट्यूबवेल पर लगे मीटर किसानों ने उखाड़े- एमडी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

पश्चिमांचल पावर कारपोरेशन की ओर से जनपद के किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर लगाए जा रहे हैं।

Update: 2022-11-20 10:48 GMT

बुलंदशहर। विद्युत विभाग की ओर से ट्यूबवेल पर लगाए गए मीटर किसानों द्वारा उखाड़ दिए जाने के बाद जब एमडी के निर्देश पर 18 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया तो किसानों में रोष उत्पन्न हो गया। इस मामले को लेकर अब गहमागहमी का माहौल शुरू हो गया है। भाकियू की ओर से अब एक्सईएन दफ्तर पर धरने का ऐलान किया गया है।

पश्चिमांचल पावर कारपोरेशन की ओर से जनपद के किसानों की ट्यूबवेल पर मीटर लगाए जा रहे हैं। करेथा बिजली घर के अंतर्गत आने वाले इलाके के किसानों ने अपनी ट्यूबवेल पर लगे मीटर उखाड़ दिए थे।

पावर कारपोरेशन के महाप्रबंधक के निर्देश पर एक्सईएन जहांगीराबाद कुमार सौरभ की ओर से ट्यूबवेल से मीटर उखाने वाले मुनेश गिरी, ब्रजमोहन गिरी, रवींद्र, रिशिपाल, सतपाल, इंद्रजीत, कृष्ण कुमार, प्रेमपाल, जवाहर सिंह, कारण सिंह, मुनेश, अशोक, विक्रम, जोगेंद्र और ओमप्रकाश आदि के खिलाफ खाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से गुस्साई भारतीय किसान यूनियन ने अब बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता गुड्डू प्रधान ने कहा है कि किसानों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश नहीं किया जाएगा। किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में अब भारतीय किसान यूनियन सोमवार को एक्सईएन के दफ्तर पर धरना देगी। भारतीय किसान यूनियन के नेता ने हुंकार भरी है कि जब तक किसानों पर दर्ज कराई गई एफआईआर वापिस नहीं दी जाती उस समय तक दफ्तर पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।

Tags:    

Similar News